Moradabad Murder: ब्याज की रकम के विवाद में गोली मारकर हत्या, पुलिस की दबिश बढ़ता देख आरोपी ने किया सरेंडर
Moradabad Murder Case: कबाड़ बीनकर परिवार का भरण पोषण करनेवाले शख्स की हत्या कर दी गई. साहूकार ने ब्याज की रकम के विवाद में बंगाल निवासी शख्स को गोली मार दी.
![Moradabad Murder: ब्याज की रकम के विवाद में गोली मारकर हत्या, पुलिस की दबिश बढ़ता देख आरोपी ने किया सरेंडर Youth shot dead in Moradabad due to interest dispute accused surrendered ANN Moradabad Murder: ब्याज की रकम के विवाद में गोली मारकर हत्या, पुलिस की दबिश बढ़ता देख आरोपी ने किया सरेंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/8ce7ad47d916b16390f33e282996f91c1695879445674125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: मुरादाबाद (Moradabad) में युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. सनसनीखेज घटना मझोला थाना इलाके की है. मृतक रियाजुल मूल रूप से बंगाल का रहने वाला था. साहूकार रोमी पर रियाजुल की हत्या का आरोप लगा है. मामला ब्याज के पैसों से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है. रियाजुल मुरादाबाद में कूड़ा बीनकर परिवार का भरण पोषण करता था. बताया जाता है कि उसने असलतपुर निवासी रोमी नामक साहूकार से 20 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे.
ब्याज की रकम के विवाद में हत्या
मृतक की पत्नी शकीला बी के मुताबिक ली गई रकम पूरी वापस कर दी गई थी. उसके बाद भी साहूकार रोमी और रुपयों की मांग कर रहा था. बीती रात साहूकार चाय पीने के बहाने घर में घुसकर रियाजुल को गोली मार दी. फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गयाय गोली मारने के बाद साहूकार रोमी फरार हो गया. घायल अवस्था में रियाजुल को जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की.
दबिश पर आरोपी ने किया सरेंडर
घर के मुखिया की मौत से परिवार में आर्थिक संकट पैदा हो गया है. मृतक कूड़ा बीनकर घर का खर्च चलाता था. पत्नी शकीला बी ने बताया कि दो छोटे बच्चों में एक बेटा और एक बेटी अनाथ हो गए हैं. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि साहूकार रोमी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया. संभावित ठिकानों पर दबिश बढ़ता देख आरोपी ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस के मुताबिक रियाजउल ने रोमी से बीस हजार रुपये उधार लिए थे. ब्याज की रकम के हुए विवाद में रोमी ने रियाजुल की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Agra News: पान मसाला की जगह खरीद लाई चिप्स, पड़ोसी ने कर दी 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)