पीलीभीत एबीपी गंगा। पीलीभीत में दिन-दहाड़े दबंगो ने एक युवक को गोली मार दी। फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के चिड़िया दाह निवासी शाहिद पुत्र हामिद का गांव के ही बुंदा नाम के युवक से रुपए का लेन-देन चल रहा था। रुपये मांगने पर आरोपी बुंदा ने विरोध करते हुए शादिद को गोली मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


पूरे मामले को लेकर एक पड़ोसी ने बताया कि हर रोज की तरह शाहिद अपने भट्टे के लिए लेबर लेने जा रहा था इसी बीच पीछे से आरोपी ने अपने साथियों के साथ घेर कर उसे गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली है।