Tiranga Bike Rally में दिखा देशभक्ति का रंग, Bangladesh पर बीजेपी नेता क्या कहा? जानें
UP News: 15 अगस्त से पहले क्रांति धरा मेरठ पर हर बार की तरह इस बार भी देशभक्ति का अनोखा रंग देखने को मिला. सड़कों पर हजारों युवा तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए. सभी में देशभक्ति का जज्बा नजर आ रहा था.

Meerut News: देश की आजादी की वर्षगांठ यानी 15 अगस्त से पहले क्रांति धरा मेरठ पर हर बार की तरह इस बार भी देशभक्ति का अनोखा रंग देखने को मिला. सड़कों पर हजारों युवा तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए और सड़कों पर आजादी की यादें ताजा करने निकल पड़े. सभी में देशभक्ति का जज्बा अलग ही नजर आ रहा था. मेरठ के युवाओं को इस तिरंगा बाइक रैली का इंतजार रहता है.
मेरठ में निकाली गई तिरंगा बाइक रैली में भारत माता की जय हो के उद्घोष ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया. हजारों की संख्या में बाइक इस तिरंगा बाइक रैली में शामिल थीं. एक तिरंगा बाइक पर बंधा हुआ था और दूसरा तिरंगा बाइक पर पीछे बैठे युवा के हाथ में था. अचानक से आवाज गूंजती थी भारत माता की जय हो और फिर उसके जवाब में भी होता था भारत माता की जय हो का उद्घोष. इस तिरंगा बाइक रैली में शामिल युवाओं का जोश देखने वाला था.
जगह जगह हुआ स्वागत, महिलाओं ने बरसाए फूल
मेरठ में 15 अगस्त से पहले निकाली गई इस तिरंगा बाइक रैली का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा को कई जगह महिलाओं ने तिलक किया और फूल मालाएं भी पहनाई गई. जिन रास्तों से ये तिरंगा बाइक रैली निकली वहां छतों से पुष्पवर्षा भी की गई. बाइक रैली मेरठ में मेट्रो प्लाजा से शुरू होकर घंटाघर, बुढ़ाना गेट, ईवज चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहा कचहरी पर संपन्न हुई.

मेरठ में साल 2015 में बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा ने तिरंगा बाइक रैली की शुरआत की थी. आज ये तिरंगा बाइक रैली एक वटवृक्ष का रूप ले चुकी है. हजारों बाईकों का करवा इस तिरंगा बाइक रैली का साक्षी बनता है. शहर के तमाम इलाकों को इस तिरंगा बाइक रैली का इंतजार रहता है. 15 अगस्त से पहले पड़ने वाले रविवार को इस तिरंगा बाइक रैली को निकाला जाता है. युवाओं में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने के लिए ये तिरंगा बाइक रैली निकाली जाती है.
मेरठ की सड़कों पर हर तरफ देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे. तिरंगा बाइक रैली से उठ रहा देशभक्ति का तूफान पुरानी यादें ताजा कर रहा था. यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, सांसद अरुण गोविल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, एमएलए अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज सहित तमाम बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता रथ पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकले तो स्वागत देखकर अभिभूत हो गए.
बीजेपी नेता ने बांग्लादेश को दी चेतावनी
मेरठ शहर विधानसभा सीट से चुनाव लडे और लोकसभा के संयोजक रहे बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा की अगुवाई में ये तिरंगा यात्रा 2015 से निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि जातिवादी जहर को रोकने का तरीका राष्ट्रवाद है और पीएम मोदी के इसी राष्टवाद पर हम आगे बढ़ रहे हैं. बांग्लादेश के हालातों पर कमल दत्त शर्मा ने चिंता जताई और कहा कि बांग्लादेश में एक करोड़ 25 लाख हिंदू हैं और भारत में उनके भाई बहन 115 करोड़ हैं और यदि हिन्दू उठ गया तो कितनों के हिस्से में एक एक आएगा ये बताने की जरूरत नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में नहर कटान से खेतों में भरा पानी, दर्जनों बीघा फसल बर्बाद, DM ने दिया मदद का आश्वासन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

