Youth was beaten in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां प्रेम-प्रसंग के चलते लड़की के घरवालों ने लड़के की बेरहमी से पिटाई की है. सिर्फ इतना ही नहीं, लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी को कई घंटों तक पेड़ से बांधे रखा और उसकी पिटाई की.
पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुरादाबाद के एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने इस मामले के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. एसपी ने कहा कि लड़की के घरवालों ने लड़के के रिश्तेदारों के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है.
एक आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने ये भी बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
ये भी पढ़ें: