एक्सप्लोरर
Advertisement
मैनपुरी में युवक को पुलिस के सामने दबंगों ने लात-घुसों से पीटा, वीडियो हो रहा है वायरल
मैनपुरी में युवक को पुलिस के सामने दबंगों ने लात-घुसों से पीटा, बताया जा रहा है ये घटना 28 अगस्त की है, लेकिन इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
मैनपुरी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दबंगों ने एक युवक को न सिर्फ पुलिस के सामने लात घुसों से पीटा, बल्कि सरेआम उसकी गाड़ी पर फायरिंग भी की। पुलिस बेबस होकर ये सब देखती रही। ये घटना मैनपुरी कोतवाली इलाके के खरगजीत नगर की है। बताया जा रहा है कि जिन दबंगों ने ये हरकत की है, वो भाजपा से जुड़े हुए हैं।
पुलिस पर आरोप लग रहा है कि सत्ता के दबाव में पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही 24 घंटे थाने में बैठाए रखा।
ये भी बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी दबंगों ने मारपीट की और उनके साथ अभद्रता भी की। वहीं, पुलिस पीड़ित को बचाने की बजाय वीडियो बनाती रही।
पूरी घटना के बारे में जानें
मैनपुरी कोतवाली इलाके के मोहल्ला खरगजीत नगर में पूर्व प्रधान केपी सिंह ने एक युवक को पुलिस के सामने ही लात-घुसों से पीटता रहा। इतना ही नहीं, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी उसने जमकर अभद्रता की, लेकिन लाचार बेबस पुलिस पीड़ित को बचाने की बजाय वीडियो बनाती रही।
आखिर क्यों की मारपीट
बताया जा रहा है कि इस मारपीट की वजह सिर्फ इतनी थी कि पीड़ित शुभम गली से गुजर रहा था और उसने दिवाली की शुभकामनाएं दे दी। दरअसल, शुभम और केपी सिंह के बीच पिछले एक साल से मनमुटाव चल रहा था। इसी बात पर केपी सिंह ने शुभम के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब शुभम ने इसका विरोध किया तो, केपी सिंह ने राइफल से शिवम की गाड़ियों को छलनी कर दिया। जब शुभम ने पुलिस को इस बात की सूचना दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही शुभम को पूर्व प्रधान और उसके बेटों ने जमकर पीटा। इतना ही नहीं, सत्ता के दबाव में लाचार पुलिस पीड़ित को बचाने की बजाय उसका वीडियो बनाती रही। ये घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है, मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बहरहाल, पीड़ित युवक अब पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है और पुलिस शुभम पर समझौते का दबाव बना रही है। लिहाजा जिस पुलिस से न्याय की उम्मीद हो वह पुलिस समझौता कराने लगे तो आखिरकार न्याय कौन देगा।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion