एक्सप्लोरर
Advertisement
Youtube vs TikTok: Carry Minati के समर्थन में उतरे Mukesh Khanna, कहा 'शब्दों का चयन ठीक...'
जहां एक तरफ भारत कोरोना से जंग लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर Youtube vs TikTok की महाभारत चल रही है। अब इस महाभारत में खुद शक्तिमान उतर आया है।
शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना(Mukesh Khanna) ने भी इस Youtube vs TikTok की महाभारत में अपने हाथ धो लिए हैं। हाल ही में मुकेश खन्ना ने कैरी मिनाटी(Carry Minati) का सपोर्ट करते हुए कहा कि मैं कैरी का सपोर्ट करता हूं कि उन्होंने टिकटॉक के खिलाफ आवाज उठाई। यूट्यूब से उनकी वीडियो को डिलीट करना सही नहीं है अगर यूट्यूब को कोई वीडियो डिलीट करना है तो यूट्यूब पर कई आपत्तिजनक वीडियो हैं उन्हें डिलीट करना चाहिए।
उन्होंने कैरी को सलाह देते हुए कहा, 'ऐसे शब्द और वाक्यों का प्रयोग मत कीजिए जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। कई बार गलत शब्दों का प्रयोग करने के वजह से हम सही होने के बावजूद भी गलत होते हैं।' आपको बता दें, कैरी मिनाटी को उसके रोस्ट वीडियोज के लिए जाना जाता है। रोस्ट वीडियो यानी किसी का मजाक बनाते हुए वीडियो बनाना।
आमिर सिद्दीकी(Aamir Siddiqui) टिक टॉक के जाने-माने यूजर हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूट्यूबर्स को नीचा दिखाने की कोशिश की। इस छोटी मोटी झड़प ने बड़ा रूप तब ले लिया जब भारत में रोस्टिंग की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाले कैरीमिनाटी इस लड़ाई में उतर आए। कैरी ने अपने लगभग 12 मिनट के वीडियो में आमिर सिद्दीकी की जमकर खिंचाई की और उन्हें ढंग से लपेटा।View this post on Instagram
लेकिन ये बात यूट्यूब को अच्छी नहीं लगी इसलिए आखिरकार उसने इस लड़ाई को शांत करने के लिए कैरी मिनाटी का वो वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया। यूट्यूब ने कैरी का वीडियो हटाते हुए ये बहाना लगाया है कि कैरी मिनाटी का वीडियो दूसरों को प्रताड़ित करने की मंशा रखता है। यह यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ है।View this post on InstagramIn Jhansi vaidnath farm. Enjoying nature. Trying hands at cycling.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion