उन्होंने कैरी को सलाह देते हुए कहा, 'ऐसे शब्द और वाक्यों का प्रयोग मत कीजिए जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। कई बार गलत शब्दों का प्रयोग करने के वजह से हम सही होने के बावजूद भी गलत होते हैं।' आपको बता दें, कैरी मिनाटी को उसके रोस्ट वीडियोज के लिए जाना जाता है। रोस्ट वीडियो यानी किसी का मजाक बनाते हुए वीडियो बनाना।
आमिर सिद्दीकी(Aamir Siddiqui) टिक टॉक के जाने-माने यूजर हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूट्यूबर्स को नीचा दिखाने की कोशिश की। इस छोटी मोटी झड़प ने बड़ा रूप तब ले लिया जब भारत में रोस्टिंग की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाले कैरीमिनाटी इस लड़ाई में उतर आए। कैरी ने अपने लगभग 12 मिनट के वीडियो में आमिर सिद्दीकी की जमकर खिंचाई की और उन्हें ढंग से लपेटा।
लेकिन ये बात यूट्यूब को अच्छी नहीं लगी इसलिए आखिरकार उसने इस लड़ाई को शांत करने के लिए कैरी मिनाटी का वो वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया। यूट्यूब ने कैरी का वीडियो हटाते हुए ये बहाना लगाया है कि कैरी मिनाटी का वीडियो दूसरों को प्रताड़ित करने की मंशा रखता है। यह यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाफ है।