Bobby Kataria News: जानिए- क्यों चर्चा में हैं यूट्यूबर बॉबी कटारिया, देहरादून में दर्ज हो चुका है केस, लगाई गई ये धाराएं
यूट्यूबर बलविंदर कटारिया ऊर्फ बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) बीते काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. उनके खिलाफ देहरादून (Dehardun) के केंट कोतवाली में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है.
![Bobby Kataria News: जानिए- क्यों चर्चा में हैं यूट्यूबर बॉबी कटारिया, देहरादून में दर्ज हो चुका है केस, लगाई गई ये धाराएं Youtuber Bobby Kataria is in discussion after viral video of cigarette smoking in Spice Jet flight then FIR in Dehradun Bobby Kataria News: जानिए- क्यों चर्चा में हैं यूट्यूबर बॉबी कटारिया, देहरादून में दर्ज हो चुका है केस, लगाई गई ये धाराएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/74b374b4c07388320173889d5c7395fe1660443063167369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट में सिगरेट पीकर विवाद में आए यूट्यूबर बलविंदर कटारिया ऊर्फ बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) बीते काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. अब उनके खिलाफ देहरादून (Dehardun) में पुलिस ने एक्शन लेते हुए केंट कोतवाली में केस भी दर्ज कर लिया है. बॉबी कटारिया पर आईपीसी (IPC) की धारा 290, 510, 336, 342 और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
बीते दिनों बॉबी कटारिया शराब पीने का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की बात कही थी. उत्तराखंड पुलिस के द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात पर बॉबी कटारिया की प्रतिक्रिया भी आई. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस को चुनौती दे डाली, जिसके बाद पुलिस ने कैंट थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
UP Politics: 'तिरंगे को आगे रख अतीत के काले पन्नों को छुपा रही बीजेपी', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
कब शुरू हुआ विवाद
दरअसल, दुबई से दिल्ली की स्पाइस जेट की फ्लाइट का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसको सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा था. इस वायरल वीडियो में बॉबी कटारिया सिगरेट पी रहे थे. इसके बाद सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. यह वीडियो 23 जनवरी का बताया जा रहा था.
हालांकि बताया जाता है कि ये वीडियो सोशल मीडिया से हटाया जा चुका था, लेकिन एकबार फिर से ये वीडियो वायरल होने लगा. जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर शिकायत की. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस मामले में जवाब दिया. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई.
विवाद बढ़ता देख स्पाइसजेट की ओर से भी इस संबंध में बयान जारी किया गया. विमान कंपनी ने इस संबंध में कहा कि यह मामला जनवरी 2022 का है और इसकी जांच की गई थी. जांच के बाद इस मामले में गुरुग्राम के उद्योग विहार पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था.
ये भी पढ़ें-
Banda Boat Accident: बांदा नाव हादसे में अब तक 12 की मौत, तीन और शव मिले, तीन अब भी लापता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)