Aligarh Road Accident: अलीगढ़ में बाइक सवार यूट्यूबर सड़क हादसे का शिकार हो गया. टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही बाइक डिवाइडर से टकरा गई. दर्दनाक हादसे में यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौके पर मौत हो गई. दिल्ली निवासी यूट्यूबर अगस्त्य चौहान अपनी रेसिंग बाइक से कल आगरा से दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान रेसिंग बाइक बेकाबू होने के बाद डिवाइडर से जा टकरायी. हेलमेट भी यूट्यूबर की जान नहीं बचा सका.
यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर
डिवाइडर से टकरान के बाद हेलमेट चकनाचूर हो गया. मौत का कारण सिर में गंभीर चोट लगना बताया जा रहा है. अगस्त्य चौहान का PRO RIDER 1000 नाम से यूट्यूब चैनल था. यूट्यूब चैनल के लाखों सब्सक्राइबर और करोड़ों व्यूवर्स हैं. यूट्यूबर अगस्त्य चौहान बाइक चलाते समय प्रोफेशनल वीडियो बनाता था. बताया जा रहा है कि अगस्त्य ने अपनी रेसिंग बाइक को करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश की थी. अगस्त्य चौहान बाइक चलाते समय रोमांच का वीडियो भी बना रहा था.
हेलमेट भी यूट्यूबर की नहीं बचा सका जान
अगस्त्य चौहान यमुना एक्सप्रेस वे पर पहली बार 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को संभाल नहीं पाया. डिवाइडर से टकराने के बाद अगस्त्य चौहान की मौत हो गई. हादसे की खबर सुनकर परिजनों का बुरा हाल है. मौके पर भी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुट गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि दिनांक 3 मई को यमुना एक्सप्रेस वे के 47 किलोमीटर पड़ाव पर एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक तेज बाइक चला रहा था. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. पुलिस टीम घटना की गहनता से जांच में लगी हुई है.
UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में ड्यूटी के दौरान मैनपुरी SDM का निधन, अचानक खराब हुई थी तबीयत