Flying Beast Bail News: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में धारा 144 और महामारी एक्ट के तहत धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर गौरव तनेजा को रविवार को जमानत मिल गई. गौरव तनेजा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Flying Beast नाम से मशहूर हैं. पुलिस ने गौरव तनेजा को उनके जन्मदिन के दिन इकट्ठा हुई भीड़ की वजह से नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था.


बता दें YouTuber गौरव तनेजा  को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया. गौरव के अनुरोध पर उनके फॉलोवर्स नोएडा में एक मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए थे. 


गौरव तनेजा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट किया था जिसमें फॉलोवर्स को मेट्रो स्टेशन पर इकट्ठा होने के लिए कहा था. इसके बाद सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे भगदड़ मच गई. गौरव तनेजा के इंस्टाग्राम पर 33 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.


यूट्यूबर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी ने जारी किया बयान


यूट्यूबर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी ने गिरफ्तारी पर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, 'गौरव की गिरफ्तारी के बारे में बहुत सारी गलत सूचनाएं इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर बहुत सारी आपत्तिजनक पोस्ट, तस्वीरें और मीम्स वायरल हैं.' उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, 'गौरव के पास मेट्रो कोच बुक करने की परमिशन थी लेकिन इसके बावजूद भी नोएडा पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और 341 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने गौरव तनेजा को हिरासत में लिया और फिर कुछ घंटों के भीतर रिहा कर दिया.' कपल ने कहा है कि इस संबंध में उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


Twitter पर ट्रेंड कर रहे थे Gaurav Taneja
उनकी पत्नी रितु राठी ने एक इंस्टा पोस्ट में कहा था कि उन्होंने एक पूरी मेट्रो बुक की थी जिसमें वे तनेजा का जन्मदिन मनाएंगे और केक काटेंगे. उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "हम एनएमआरसी द्वारा दी गई मेट्रो की क्षमता के भीतर ही रहेंगे लेकिन हम सबसे मिलेंगे जरूर."


गौरव तनेजा को पहले कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा में लगाए गए निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया. गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही गौरव तनेजा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand coronavirus Update: उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले कोरोना के 67 नए संक्रमित, 361 केस हैं एक्टिव


Chamoli News: चमोली में बाढ़ से टूटा नंदनगर का पुल, मुख्यधारा से टूटा कई गांवों का कनेक्शन