मेरठ: युवा ब्राह्मण समाज सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, उत्पीड़न के खिलाफ की नारेबाजी
मेरठ में युवा ब्राह्मण समाज सेवा समिति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर प्रोटेस्ट किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार दमनकारी नीति न अपनाए और ब्राह्मणों का शोषण बंद करें.
मेरठ, बलराम पांडेय: मौजूदा समय में हर राजनीतिक दल ब्राह्मणों को साधने में लगा हुआ है. कुछ ब्राह्मण संगठन भी अब सड़कों पर उतरकर ब्राह्मणों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर के प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मेरठ के कमिश्नरी चौक पर बुधवार को युवा ब्राह्मण समाज सेवा समिति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे अत्याचार बंद होने चाहिए
मेरठ के कमिश्नर चौक पर युवा ब्राह्मण समाज सेवा समिति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर प्रोटेस्ट किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार दमनकारी नीति न अपनाए और ब्राह्मणों का शोषण बंद करें. उन्होंने कहा कि अगर शोषण बंद नहीं हुआ तो ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा.
युवा ब्राह्मण समाज सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि ब्राह्मणों के साथ हो रहा अत्याचार खत्म होना चाहिए. जब हमने प्रदर्शनकारियों से यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार ब्राह्मणों का किस तरह से प्रदेश सरकार उत्पीड़न कर रही है तो उन्होंने कहा एनकाउंटर बंद होना चाहिए. सिर्फ टारगेट न किया जाए, अपराधियों के खिलाफ एक ही सलूक होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: