एक्सप्लोरर
Advertisement
'जंजीर' फिल्म को पूरे हुए 47 साल, बिग बी ने किया ट्वीट
प्रकाश मेहरा की आइकॉनिक फिल्म 'जंजीर' आज से 47 साल पहले 11 मई को रिलीज हुई थी।
प्रकाश मेहरा की आइकॉनिक फिल्म 'जंजीर' आज से 47 साल पहले 11 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने हिंदी मुख्यधारा के सिनेमा के विषयों को बदल कर रख दिया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन अवतार को जन्म दिया, जिसने बॉलीवुड के हीरो की मर्दानगी को हमेशा के लिए बदल दिया। बिग बी ने 'जंजीर' की याद में अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किया।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इस फिल्म ने दिवंगत मेहरा को सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मकारों की श्रेणी में ला खड़ा किया। इस फिल्म में जया बच्चन, प्राण, अजीत और बिंदू भी प्रमुख किरदारों में थे। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, "जंजीर के 47 साल। इस ट्वीट में उन्होंने एक पोस्टर भी जोड़ा है, जिसमें वह और अभिनेता प्राण नजर आ रहे हैं।"
हालांकि पोस्टर को देख कर लग रहा है कि वह काफी पुराना है। वहीं उस पर लिखा है, "जंजीर के 42 साल'। वहीं बिग बी ने लॉकडाउन के कारण अपनी व्याकुलता को बताने के लिए बी ब्लॉग का सहारा लिया है। उन्होंने ब्लॉग में लिखा, "महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में 'कोई शेड्यूल नहीं' सिंड्रोम अब एक व्यापक वास्तविकता है। कई वर्क शेड्यूल निर्धारित समय के बाद भी काम करते हैं, सिस्टम बदल गया है और इसके बदलाव के लिए समायोजन उल्लेखनीय है।" बिग बी ने कहा कि मानवता में परिवर्तन और समायोजन की क्षमता है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion