Zika Virus in Kanpur: कानपुर में बढ़ा जीका वायरस का प्रकोप, 4 महिलाओं समेत 10 लोग संक्रमित
अब तक मिले कुल 10 संक्रमितों में से तीन वायु सेना कर्मी और सात नागरिक हैं. चार महिलाओं में से एक महिला को अलग आइसोलेट किया गया है. मरीजों के सैंपल लेकर उन्हें केजीएमयू लखनऊ और NIV पुणे भेजा गया है.
![Zika Virus in Kanpur: कानपुर में बढ़ा जीका वायरस का प्रकोप, 4 महिलाओं समेत 10 लोग संक्रमित Zika virus Outbreak increased in Kanpur 10 people including 4 women infected ANN Zika Virus in Kanpur: कानपुर में बढ़ा जीका वायरस का प्रकोप, 4 महिलाओं समेत 10 लोग संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/fbab7bb5e721127303c961513f3402e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zika Virus in Kanpur: दिवाली के त्यौहार के बीच जीका वायरस कानपुर और उत्तर प्रदेश की टेंशन बढ़ा रहा है. महानगर में जीका वायरस के छह और नए रोगी मिले हैं जिससे आंकड़ा 10 पहुंच गया है. चकेरी क्षेत्र में मिले छह जीका रोगियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. एयरफोर्स कर्मियों के बाद अब आम लोगों पर भी जीका के हमले से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन समेत शासन में हड़कंप मचा हुआ है.
10 लोग आए चपेट में
अपर मुख्य सचिव ने ऑनलाइन आपात बैठक बुलाकर चकेरी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया है. दरअसल शहर में 25 अक्टूबर को पहला जीका वायरस रोगी मिलने के बाद अब तक 10 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. जीका वायरस के तेजी से प्रसार से दिल्ली और लखनऊ में भी अब बेचैनी बढ़नी शुरू हो गई है. एयर फोर्स स्टेशन के अलावा क्षेत्र के नौ मोहल्ले जीका की गिरफ्त में आ चुके हैं. पोखरपुर, आदर्श नगर, श्याम नगर कालीबाड़ी ओम पुरवा पूनम टॉकीज काजी खेड़ा लाल कुर्ती है.
लखनऊ और पुणे भेजे सैंपल
अब तक मिले कुल 10 संक्रमितों में से तीन वायु सेना कर्मी और सात नागरिक हैं. चार महिलाओं में से एक महिला को अलग आइसोलेट किया गया है. क्षेत्र के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर उन्हें केजीएमयू लखनऊ और NIV पुणे भेजा गया है. स्वास्थ विभाग की टीम ने रोगियों के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए हैं. वहीं जिलाधिकारी से लेकर तमाम अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का मौका मुआयना कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों में पानी को किसी भी हाल में जमा ना होने दें नगर निगम स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित करते हुए प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है.
सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जीका वायरस पर रोकथाम के लिए हर स्तर पर तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं. मरीजों के उपचार के साथ सर्विलांस सिस्टम को सक्रिय करने के लिए भी कहा गया है. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करने के निर्देश हैं ताकि मरीजों को तत्काल इलाज मिल सके. जीका वायरस मच्छरों से फैलता है इसलिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सैनिटाइजेशन फॉगिंग और एंटी लारवा छिड़काव जैसे कार्य लगातार किए जाएं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)