Zika Virus: कानपुर में बढ़े जीका वायरस के केस, अब तक सामने आ चुके हैं 79 मामले
UP Zika Virus: कानपुर (Kanpur) में एक बार फिर जीका वायरस (Zika Virus) के मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 79 तक पहुंच गई है.
Kanpur Zika Virus: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में जीका वायरस (Zika Virus) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बृहस्पतिवार को कानपुर (Kanpur) में जीका वायरस के 30 नए केस सामने आए थे. शुक्रवार को जिले में एक भी मामला सामने नहीं आया था, लेकिन अब एक बार फिर जीका वायरस के मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 79 तक पहुंच गई है. इससे पहले ये संख्या 66 थी. जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.
छिड़काव कर रही हैं 100 टीमें
सीएमओ नेपाल सिंह ने बताया कि 'कानपुर में जीका वायरस के 79 मामले सामने आए हैं. 100 टीमें निगरानी कर रही हैं, जो घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग कर रही हैं. 100 टीमें छिड़काव कर रही हैं. 50 टीमें सैंपल लेने का काम कर रही हैं.
Kanpur | A total of 79 positive cases of Zika virus have been reported in the district so far," says Dr. Nepal Singh, Chief Medical Officer of Kanpur pic.twitter.com/6lf7DIyPIx
— ANI UP (@ANINewsUP) November 6, 2021
अलर्ट पर हैं अस्पताल
जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, नगर निगम ने सफाई अभियान छेड़ रखा है. उर्सला अस्पताल के सीएमएस डॉ अनिल निगम ने बताया कि कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम लगातार सफाई का काम कर रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि हालात को देखते हुए लोगों के घरों के बाहर जमा हुआ पानी हटाना, घरों के बाहर स्प्रे और घरों का सर्वे किया जा रहा है.
400 मीटर तक होती है मच्छर की रेंज
हाल ही में एसीएमओ डॉक्टर आरएन सिंह ने बताया था कि जीका वायरस का पहला केस पोखरपुर के रहने वाले और एयरफोर्स में काम करने वाले एमएम अली का निकला था. घर के पीछे ब्रीडिंग प्लेस देखे थे जो बहुत ज्यादा तादाद में मिले थे. उन्होंने बताया था कि इसके मच्छर की रेंज 400 मीटर तक होती है और जिसको काटेगा वो जीका वायरस से संक्रमित हो जाएगा. इसके लिए सोर्स रिडक्शन की करीब 100 टीमें लगी हुई हैं. फोकल स्प्रे की 100 टीमें लगी हैं और सर्विलांस की भी 100 टीमें लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: