जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: अमरोहा में BJP प्रत्याशी ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भरा नामांकन
अमरोहा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित तंवर ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने जमकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई.
अमरोहा. यूपी के अमरोहा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. खुद सत्ताधारी दल बीजेपी के प्रत्याशी ही नामांकन के दौरान कोरोना नियमों को ताक पर रखते दिखे. बीजेपी के पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ललित तंवर अपना पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान उनके साथ नेताओं की पूरी फौज थी. कलेक्ट्रेट पहुंचे ललित तंवर के साथ उनके कई समर्थक मौजूद थे. इस दौरान कुछ बीजेपी विधायक भी मौजूद रहे.
बता दें कि अमरोहा जिले में 27 जिला पंचायत सदस्य हैं. जिसमें बीजेपी और बसपा के सात-सात हैं. वहीं, सपा के 8 और निर्दलीय 5 हैं. जिले में सपा और बीजेपी ने ही अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली की पत्नी सकीना बेगम मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे ललित तंवर हैं.
प्रत्याशियों ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे
दोनों उम्मीदवारों ने ही अपने-अपने नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर दाखिल किए. सपा की उम्मीदवार सकीना बेगम ने अपनी जीत का दावा किया है. उधर, बीजेपी के ललित तंवर ने भी अपने समर्थन में 24 जिला पंचायत सदस्य होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने भी जनता की सेवा की है और मैं भी जनता की सेवा करूंगा. बीजेपी ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाया है और मुझ पर भरोसा जताया है मैं उस भरोसे पर खरा उतरूंगा.
ये भी पढ़ें: