अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ जिले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटों की दबंगई देखने को मिली है. थार सवार आरोपियों ने एक उद्योगपति की लग्जरी कार में ना सिर्फ टक्कर मारी बल्कि उसमें तोड़फोड़ भी की. इतना ही नहीं आरोपियों ने उद्योगपति और उनके सुरक्षाबलों के साथ भी बदसलूकी की. पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जिला पंचायत सदस्य बताया जा रहा है.
क्या है मामला
पुलिस की माने तो पावना ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व डीपीएस के पीवीसी राजीव झा सेंटर प्वाइंट पर एक रोस्टोरेंट में गए थे. इसी दौरान कुछ दबंगों ने अपनी थार गाड़ी उद्योगपति की कार के आगे लगा दी. थार से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू के बेटे जिला पंचायत सदस्य दीपक चौधरी, छोटे बेटे कार्तिक चौधरी और शोभान्श सिंह उतरकर आए. सभी युवक उद्योगपति के साथ कहासुनी करने लगे. हालांकि उस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव कर गाड़ियों को वहां से निकलवा दिया.
दबंगों ने कार में मारी टक्कर
इसके बाद आरोपी उद्योगपति की कार को आगरा रोड पर रोककर उनके साथ बदसलूकी करने लगे. आरोपियों ने उद्योगपति के स्टाफ के साथ भी बदतमीजी की. यही नहीं आरोपियों ने उनकी कार में टक्कर मारी और ईंट-पत्थर बरसाए. ये सब कुछ तब हुआ जब उद्योगपति के सुरक्षाकर्मी उनके साथ मौजूद थे.
आरोपी गिरफ्तार
हाई प्रोफाइल मामला पहुंचने के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई. पुलिस ने फौरन जिला पंचायत सदस्य दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: