यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यूपीपीएससी 2019 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है. मथुरा के विशाल सारस्वत पीसीएस 2019 के टॉपर बने हैं. वहीं, प्रयागराज नैनी के युगांतर त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि तीसरे स्थान पर लखनऊ की पूनम गौतम का पीसीएस में फाइनल सिलेक्शन हुआ है.


453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 25 प्रकार की सेवाओं के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इससे पहले 24 दिसंबर 2020 को पीसीएस मेंस 2019 का रिजल्ट जारी किया गया था. मेंस परीक्षा में 811 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. 28 जनवरी 2021 से लेकर 4 फरवरी 2021 के बीच इंटरव्यू आयोजित किया गया था. वहीं, इंटरव्यू में तीन अभ्यर्थी एब्सेंट रहे थे.


तीन जिलों में हुआ था मुख्य परीक्षा का आयोजन 


आयोग ने पीसीएस मेंस 2019 या सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन व विशेष चयन परीक्षा-2019 की मुख्य परीक्षा का आयोजन प्रदेश के तीन जिलों - प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में 22 से 26 सितंबर 2020 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू कर 12:30 बजे तक चली थी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2.00 बजे  से शाम 5.00 बजे तक हुई थी. इस मुख्य परीक्षा में 4783 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. जिसमें से 388 पदों के लिए 811 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किया गया था.


कोरोना महामारी की वजह से देर से हुई परीक्षा


आप रिजल्ट यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. यूपी पीसीएस 2019 मेंस पहले 20 अप्रैल 2020 से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण को रोकने लिए किए गए लॉकडाउन के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. आयोग द्वारा 15 जून 2020 को जारी संशोधित परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस मेंस 2019 को 22 अगस्त 2020 से प्रस्तावित किया गया था लेकिन 31 जुलाई 2020 को आयोग ने बदलाव करते हुए परीक्षा के लिए 22 सितंबर 2020 से 26 सितंबर तक आयोजित करने के लिए तारीख तय की.



UP Budget: पेपरलेस होगा यूपी का बजट, जानें- कहां देख सकते हैं हर जानकारी


पोर्न देखने वाले हो जाएं सावधान, यूपी पुलिस ने अब किया है ये फैसला