नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. शुक्रवार को सीएम ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. कुछ दिनों पहले यूपी में कक्षा 8 तक के स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. हालिया आदेश के मुताबिक बाकी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत पढ़ाई जारी रहेगी.


यूपी में लगातार बढ़ रहे केस


उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2600 नए मामले सामने आए. बुधवार को कोरोना के 1300 मामले सामने आए थे. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 12 हजार के नजदीक पहुंच गई है. इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने यह फैसला लिया है. सीएम योगी ने कहा कि त्योहारों और पंचायत चुनाव के चलते बाहर के राज्यों से लोग वापस उत्तर प्रदेश आ रहे हैं, ऐसे में गांवों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएं.


इन जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश


सीएम योगी ने लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, आगरा में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में एल-2, एल-3 बेडों की संख्या बढ़ाई जाए. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन नियमित तौर पर सुबह कोविड-19 चिकित्सालय में और शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक करके स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने के निर्देश दिए हैं.


देश के कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी स्थिति


पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और केरल में भी लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है.