लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. इसी सिलसिले में आंबेडकर नगर जिले में प्रशासन ने मंगलवार को कुख्यात अपराधी खान मुबारक की संपत्ति को ध्वस्त किया. विभाग ने अपराधी से संबंधित लगभग 1.40 करोड़ रुपये की 20 दुकानों को ध्वस्त कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी के अनुसार, मुबारक के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों में 35 मामले दर्ज हैं. हंसवर बाजार में यह कार्रवाई गैंगस्टर अधिनियम के तहत शुरू की गई है. इससे पहले खान की तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली गई थी. पुलिस ने मुबारक की पत्नी रुबीना और उसके सहयोगी परवेज की 50 लाख रुपये की संपत्ति भी कुर्क की थी. दोनों फिलहाल फरार हैं.
अपराधियों पर सख्त योगी सरकार
गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर पूरी सख्ती बरत रही है. फिर चाहे वो बाहुबली हो या वांछित. मंगलवार को ही बाहुबली अतीक अहमद की करोड़ों की संपत्ति को जमींदोज किया गया. इसी तरह यूपी के दूसरे बाहुबली मुख्तार अंसारी को संपत्ति को कुर्क और ध्वस्त किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रुख इस मामले में बहुत कड़ा है.
ये भी पढ़ेंः
प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई, मकान पर चला सरकारी बुलडोजर
मथुराः प्रेमिका से मिलने गया था युवक, गांव वालों ने पीट-पीट कर मार डाला, 7 पर केस दर्ज