इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में दबंगों की दबंगई से मातम का माहौल छा गया. दरअसल, मौहल्ले के दबंगों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दबंगों ने महिला के घर पर हमला बोला और उनके साथ मारपीट कर गाली गलौच की और ईंट से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई.
पीड़ित महिला के परिजनों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनया जिसमें आरोपी दबंग हाथ में ईंट पत्थर लिए मृतक महिला के परिवार के साथ गाली गलौच करते नजर आए. बताया जा रहा है कि दबंगों ने जबरन घर में घुसने का प्रयास किया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेवाती टोले की है जहां पीड़ित परिजन के मुताबिक उसके घर के बाहर कुछ युवक शराब के नशे में बोतल तोड़ रहे थे. जिसको मना करने पर युवक आग बबूला हो गए और घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दी. इस दौरान 60 वर्षीय महिला मुन्नी देवी के साथ कुछ युवकों ने शराब के नशे में मारपीट की जिससे महिला की मौत हो गई.
परिजनों ने एक आरोपी को पुलिस के हाथ किया हवाले, अन्य आरोपी फरार
वहीं परिवार के लोगों ने एक युवक को मौके से पकड़ लिया जबकि अन्य युवक मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे आगे आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दें. वहीं पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
पीड़ित परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
हैरानी की बात है ये कि इस पूरे घटना को इटावा पुलिस बहुत साधारण बता कर मामले से बचते नजर आ रही है. जबकि महिला की हत्या से पूर्व दबंगों ने महिला के घर पर हमला बोला और उसके बाद महिला के साथ मारपीट की जिससे महिला की मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पीड़ित महिला ने घटना के दौरान थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी जिस पर पुलिस ने खनापूर्ती करते हुए मामले को रफा दफा कर दिया था. बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस के जाने के बाद दबंगों ने फिर से महिला के घर पर जाकर उसके साथ मारपीट की जिसमें उसकी मौत हो गई.
एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया है कि, मोहल्ला मेवाती टोला में दोपहर एक विवाद हुआ जिसमें एक महिला मुन्नी देवी की मृत्यु हो गई. जिस सम्बंध में परिवार के तरफ से लिखित तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जो भी विधिक कार्रवाई है की जाएगी मौके पर शांति व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें.
Bengal Election 2021: सीएम ममता बनर्जी ने बताया अपना गोत्र, बीजेपी ने साधा निशाना