दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में 3 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, 10 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे. चुनाव आयोग ने आज इन तारीखों का ऐलान किया. उल्लेखनीय है कि यूपी में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने 7 सीटों पर ही चुनाव की घोषणा की है. इन 8 सीटों में से 6 भाजपा के पास जबकि 2 सपा के पास थीं. उपचुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज होंगी.


ऐसे खाली हुई सीटें
यूपी की ये 8 सीटें अलग-अलग वजहों से खाली हुई हैं. इनमें 5 सीटें मौजूदा विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं. वहीं, 2 विधायकों की सदस्यता खत्म होने के चलते उनकी सीटें खाली हुई हैं. वहीं, टूंडला विधानसभा से विधायक एसपी बघेल के सांसद बन जाने के कारण एक सीट खाली हुई है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले होने वाले ये उपचुनाव काफी मायनों में अहम माने जा रहे हैं.


इन सीटों पर होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने फिलहाल जिन 7 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है उनमें नौगांव सदर, बुलंदशहर, टूंडला (आरक्षित), बांगरमऊ, घाटमपुर (आरक्षित), देवरिया और मल्हानी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंः


हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत, प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना, कही ये बात


हरिद्वार कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को कराना होगा रजिस्ट्रेशन, बिना इजाज़त वालों को नहीं मिलेगी एंट्री