दिल्ली, एबीपी गंगा। एक वक्त था जब कोरोना की रिपोर्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसे आसाना बना दिया है. अब प्रदेश का कोई भी शख्स अपने मोबाइल पर कोरोना की रिपोर्ट ले सकेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पोर्टल का शुभारंभ किया.


इस तरह मिलेगी रिपोर्ट
रिपोर्ट पाने के लिए पहले मोबाइल नंबर के जरिए यूजर रजिस्टर करना होगा. जिसके बाद एक लिंक मिलेगा. इसके बाद ओटीपी डालना होगा. ओटीपी के बाद कोरोना रिपोर्ट जनरेट हो जाएगी, जिसे कि घर बैठे मोबाइल पर ही देखा जा सकेगा.


अब रिपोर्ट में नहीं लगेगा वक्त
गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराने वाले व्यक्ति को अपनी रिपोर्ट के नतीजे की जानकारी होने में दो से तीन दिन का समय लग जाता है. इस बीच रिपोर्ट के नतीजे को लेकर जांच कराने वाला व्यक्ति और उसके घरवालों की मानसिक समस्याएं बढ़ जाती हैं. जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक जांच कराने वाला व्यक्ति को स्वयं को क्वारंटीन रखना पड़ता है. लेकिन अब लोग मोबाइल पर अपनी रिपोर्ट घर बैठे देख सकते हैं. रिपोर्ट के लिए कहीं भी आने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


ये भी पढ़ें-


188 दिनों बाद हो रहे ताजमहल के दीदार, ऑनलाइन लेनी होगी टिकट, मास्क के बिना नो एंट्री


नोएडाः सुदीक्षा के परिवार को मिले 15 लाख, सीएम ने की थी सहायता की घोषणा