उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 हजार से अधिक नए मामले आये सामने, 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 हजार 230 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 11 लोगों ने अपनी जान गवां दी है.
उत्तर प्रदेश: देश भर में कोरोना का कहर एक बार फिर माहौल को खराब करते हुए दिखाई दे रहा है. लगातार तेजी से बढ़ते आंकड़ें राज्य सरकारों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना अपनी रफ्तार प्रतिदिन दिखा रहा है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1230 नए मामले आये सामने
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 हजार 230 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 11 लोगों ने अपनी जान गवां दी है. जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8 हजार 811 हो गया है.
लखनऊ शहर से बीते दिन 361 नए मामले आये सामने
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि, "बीते दिन मौत की संख्या में 4 मरीज लखनऊ से हैं. वहीं, कानपुर और प्रयागराज में दो-दो और वाराणसी, मुजफ्फरनगर, चंदौली में एक-एक मरीज की मौत दर्ज हुई है." उन्होंने बताया कि, "बीते दिन कोरोना के आए नये मामलों में 361 मरीज लखनऊ से हैं. 116 मरीज वाराणसी से हैं. कानपुर से 97 मरीज सामने आए हैं. वहीं, प्रयागराज से 56 नए मरीजों की पुष्टी हुई है."
उत्तर प्रदेश में 56 लाख 65 हजार लोगों को लगा टीका
मोहन प्रसाद ने बताया कि, "राज्य में अब तक 56 लाख 65 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है. इन आंकड़ों में 46 लाख 75 हजार लोगों को पहली खुराक दी गई है. वहीं, 90 हजार लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. आपको बता दें, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देख राज्य सरकारें टीकाकरण पर खास जोर दे रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार कहा था कि, "राज्य में सभी सरकारी समेत निजी कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए एक दिन की छुट्टी दी जाए." वहीं, आपको बता दें, आज से राज्य में 45 साल से अधिक लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.
बड़ी ख़बर: PPF समेत छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों के लिए बुरी खबर, ब्याज दरों में की गई बड़ी कटौती