यूपी में 'एलियन' को देखकर घबराए लोग, जांच में ये सच आया सामने
ग्रेटर नोएडा में कुछ लोगों ने आसमान में एलियन को देखा. हालांकि, बाद में इसकी सच्चाई सामने आई तो पता लगा कि यह एलियन नहीं कुछ और है.
![यूपी में 'एलियन' को देखकर घबराए लोग, जांच में ये सच आया सामने Uttar Pradesh people witnessed Iron Man like Ballon in Sky thought it is an alien यूपी में 'एलियन' को देखकर घबराए लोग, जांच में ये सच आया सामने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/18135211/Iron-Man-Balloon-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थानीय लोग आकाश में उड़ रही एक अजीब सी चीज को देखकर शनिवार को घबरा गए. हालांकि बाद में पता चला कि यह वस्तु 'आयरन मैन' के आकार का गुब्बारा था.
अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने सुबह दनकौर इलाके में आसमान में यह वस्तु देखी, जो बाद में भट्टा परसौल गांव के निकट नहर में गिरी. इसके आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. कुछ लोगों को लगा कि यह वस्तु 'कोई एलियन (दूसरे ग्रह का प्राणी) है'.
झाड़ियों में फंसा गुब्बारा दनकौर के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि यह हवा से भरा गुब्बारा था. जो बाद में नहर के पास झाड़ियों में फंस गया था. उन्होंने कहा, 'गुब्बारे का एक हिस्सा नहर के बहते जल को छू रहा था, जिसके कारण गुब्बारा थोड़ा-थोड़ा हिल रहा था.''
उड़ाने वाले की तलाश उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कुछ लोगों को यह वस्तु अजीब प्रतीत हो रही थी. पांडे ने कहा कि गुब्बारे में कुछ भी हानिकारक नहीं था, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस गुब्बारे को किसने उड़ाया था.
ये भी पढ़ेंः
हाथरस मामलाः गैंगरेप के बाद अब दंगा भड़काने की साजिश की भी जांच एसटीएफ को सौंपी गई यूपीः बांदा में 8 साल की मासूम के साथ रेप, पड़ोसी ने अकेला पाकर बनाया हवस का शिकारट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)