लखनऊ: CAA-NRC की आड़ में हिंसा फैलाने के आरोपी, डुगडुगी बजवा कर घरों पर नोटिस चस्पा किया गया
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में हिंसा फैलाने के आरोपियों के घर पर यूपी पुलिस ने नोटिस चस्पा किए.
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध की आड़ में हिंसा फैलाने के आरोपियों के घर पर पुलिस ने पोस्टर लगाए हैं. पुलिस ने डुगडुगी बजाकर आरोपियों के घर पर पोस्टर चस्पा करने की कार्रवाई की. अब इसके बाद पुलिस आरोपियों पर कुर्की की कार्रवाई करेगी.
लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने बताया कि सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में करीब 27 आरोपी शामिल थे. इनमें से 11 को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, एक आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया था. उन्होंने बताया कि 7 आरोपियों ने कोर्ट के जरिए गिरफ्तारी पर रोक लगवा ली थी.
पुलिस ने आज 8 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. इसके तहत आरोपियों के घर के बाहर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किए गए हैं. इसके बाद कुर्की की कार्रवाई होगी.
उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन हुआ था. इसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने आज इसी मामले में गुंडा एक्ट की धारा 82 के तहत कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ेंः
बहराइचः बदला लेने के लिए की पड़ोसी के बेटे की हत्या, शिकायत पर क्वारंटीन किया गया था शख्स लखनऊ: मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की कार चढ़ाकर हत्या, शव के पास मिले कारतूस