लखनऊ, एबीपी गंगा। संस्कृत भाषा प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर है. उत्तर प्रदेश सरकार की सूचनाएं अब संस्कृत में भी जारी की जाएंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृत भाषा के लिए उत्थान और विकास के लिए कई बार सार्वजनिक रूप से बोल चुके हैं. अब सीएम योगी ने इस बारे में फैसला लिया है. उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि शासन की प्रेस विज्ञप्तियों को संस्कृत में भी जारी किया जाए.


सीएम योगी के निर्देश के बाद शनिवार को संस्कृत भाषा में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिशल हैंडल से ट्वीट किया गया. ट्वीट में लिखा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में भी निर्गत की जाएंगी।' इस ट्वीट के साथ ही कोविड-19 को लेकर हर रोज होने वाली समीक्षा बैठक की संस्कृत में प्रेस विज्ञप्ति भी शेयर की गई.


उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का संस्कृत प्रेम किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने इसी साल की शुरुआत में भारतीय भाषा महोत्सव के दौरान संस्कृत के महत्व को बताया था. उन्होंने कहा था कि संस्कृत पढ़ने वाला कभी भूखा नहीं मर सकता क्योंकि भारत के ऋषियों ने बहुत पहले इसे रोजगार से जोड़ दिया था.


ये भी पढ़ेंः


अयोध्याः सिरे नहीं चढ़ पा रही राम प्रतिमा लगाने की योजना, किसान नहीं दे रहे जमीन

रामपुरः आजम खान का करीबी हैड कॉन्टेबल धर्मेंद्र चौहान गिरफ्तार, सरेंडर करने पहुंचा था अदालत