लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दिनभर ड्रामा चला. अंत में रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज का नामांकन खारिज कर दिया. रिटर्निंग अफसर ने निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज का नामांकन तीन आधार पर खारिज किया. पहला तो बजाज के हलफनामे में प्रस्तावक का नाम गलत लिखा गया था. हलफनामें में जिस नवाब शाह का नाम प्रस्तावक के तौर पर लिखा गया था. उस नाम का कोई विधायक विधानसभा में नहीं है.
वहीं, हलफनामे में प्रकाश बजाज ने एक जगह खुद को बीजेपी उम्मीदवार लिखा हुआ है. बाद में इसे काटकर निर्दलीय लिखा गया है. जिसे रिटर्निंग ऑफिसर ने पर्चा खारिज करने का आधार माना. इसके अलावा प्रकाश बजाज ने हलफनामे में एक पूरा कॉलम ही खाली छोड़ दिया था. उन्होंने 8 (8) कॉलम को भरा ही नहीं था. इस आधार पर भी प्रकाश बजाज का हलफनामा खारिज कर दिया. प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज करने के साथ ही रिटर्निंग अफसर ने कुल 4 पेज का अपना जजमेंट सुनाया है.
प्रकाश बजाज का नामांकन खारिज होने और बसपा के रामजी गौतम का पर्चा सही पाए जाने के बाद अब चुनाव की संभावना समाप्त हो गई. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, नीरज शेखर, हरद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी, बृजलाल व बीएल वर्मा के साथ समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव व बहुजन समाज पार्टी के रामजी गौतम का निर्विरोध निर्वाचित होना भी तय हो गया है.
ये भी पढ़ेंः
देहरादूनः ITBP की 6 टीमों ने फतह की हिमालय की 6 हजार फीट से ऊंची चोटियां, सीएम ने बढ़ाया हौसला
प्रयागराजः दोस्त ने ही मैकेनिक को जलाया था जिंदा, उधार के रुपयों का मामला