उत्तर प्रदेश: 19 अक्टूबर से राज्य में खुलेंगे स्कूल, छात्रों के मुुताबिक सरकार का सही फैसला नहीं
उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से स्कूलों को खोला जा रहा है जिसको लेकर स्कूली छात्रों ने सरकार के इस फैसले पर अपने विचार रखे है. कुछ छात्रों ने इस फैसले को ठीक बताया है तो कुछ ने गलत बताया है.
![उत्तर प्रदेश: 19 अक्टूबर से राज्य में खुलेंगे स्कूल, छात्रों के मुुताबिक सरकार का सही फैसला नहीं Uttar Pradesh schools will open in the state from october 19th students says its not a right decision ANN उत्तर प्रदेश: 19 अक्टूबर से राज्य में खुलेंगे स्कूल, छात्रों के मुुताबिक सरकार का सही फैसला नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/11031029/upschools10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश: राज्य में 19 अक्टूबर से स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूलों के खोले जाने पर छात्रों ने अपनी-अपनी राय रखी है. कुछ छात्रों ने सरकार के इस फैसले को बिल्कुल गलत बताया है तो वहीं कुछ छात्रों इसको उचित बताया है. इस मामले पर मेरठ के कुछ छात्रों से बात की गई कि वो सरकार के इस फैसलेे को किस नजर से देख रहें है.
स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकेगा- छात्र
छात्रों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है उसको देखते हुए स्कूल खोलने का फैसला सही नहीं है. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा सकेगा. एक क्लास में 40 बच्चे अगर बैठेंगे तो सोशल डिस्टेंसिंग कैसे होगी. साथ ही जब सड़कों पर चार बच्चे मास्क लगाकर नहीं खड़े होते तो क्या गारंटी है कि स्कूल में सभी बच्चे मास्क लगाए ही रहेंगे.
पिछले 7 महीनों से लटकी पढ़ाई पर अब ध्यान दिया जा सकेगा- छात्र
कुछ बच्चों ने सरकार के इस पहल को सराहा है और उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऑनलाइन क्लासेज के जरिए उनकी पढ़ाई लटकी हुई थी उसको देखते हुए स्कूल खुलना सही है. मास्क और सैनिटाइजर के साथ वह स्कूल जाएंगे नियमों का पालन करते हुए वह पढ़ाई करेंगे ताकि जो उनकी पढ़ाई पिछले 7 महीनों से प्रभावित हो रही थी वो आगे न हो.
यह भी पढ़ें.
हाथरस मामला: सीबीआई अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों से आज कर सकती है पूछताछ
झारखंड के गुमला में किशोरी के साथ गैंगरैप, एक नाबालिग समेत पांचों आरोपी गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)