उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत के स्वास्थ्य सुधार को लेकर कांग्रेस ने किया हवन यज्ञ, कोरोना से हैं संक्रमित
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बीते दिनों कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिसको लेकर आज उनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रूद्रपुर में हवन यज्ञ का आयोजन किया.
उत्तराखंड: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य लाभ को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रूद्रपुर में हवन यज्ञ का आयोजन किया. दरअसल, हरीश रावत कोरोना से संक्रमित हैं और उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो इसलिए आज रूद्रपुर स्थित पांच मंदिर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ का आयोजन किया.
हरीश रावत के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना कार्यकर्ताओं ने की
इस दौरान दर्जनों कार्यकर्तों ने हवन में आहुति डालकर ईश्वर हरीश रावत के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की. आपको बता दें, कोरोना संक्रमित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को देखते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार स्थित पांच मंदिर में भगवान से हरीश रावत को जल्द स्वस्थ करने की प्रार्थना की है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया.
हरीश रावत ने होली कार्यक्रम में की थी शिरकत
पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज़ बहेड ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कोरोना संक्रमण से जल्द छुटकारा मिले इसके लिए आज जिला मुख्यालय के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन का आयोजन किया गया है. बता दें, हरीश रावत के परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हरीश रावत और उनका परिवार फिलहाल होम क्वॉरन्टीन हो गया है.
बताया जा रहा है कि, होली मिलन कार्यक्रम में हरीश रावत ने शिरकत की थी. इस कार्यक्रम में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी थीं. बता दें कि हाल ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
यह भी पढ़ें.
बड़ी ख़बर: PPF समेत छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों के लिए बुरी खबर, ब्याज दरों में की गई बड़ी कटौती