कांग्रेस नेता बोले- कोरोना की तीसरी लहर को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार
मसूरी शहर में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
![कांग्रेस नेता बोले- कोरोना की तीसरी लहर को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार Uttarakhand Congress leader in Mussoorie said government should issue a white paper regarding the Corona third wave ANN कांग्रेस नेता बोले- कोरोना की तीसरी लहर को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/9b43ccba370ab1bafbba6331e60d8736_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मसूरीः मसूरी शहर में कांग्रेस नेताओं ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. इस मौके पर मसूरी कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने शिरकत की. उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो गई है. कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की गलत नीतियों की वजह से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. हजारों लोगों की जान चली गई, लेकिन सरकार उससे भी सबक नहीं ले रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार संकेत दिए जा रहे हैं, लेकिन सरकार उस पर भी सतर्क नहीं है. इसके अलावा प्रदेश का आपदा प्रबंधन भी पूरी तरीके से फेल है. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर क्या तैयारी की गई उसको लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करे. उन्होने कहा कि बारिश होने के बाद जगह जगह पर भूस्खलन और मलबा आने से लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन सरकार इस ओर भी आंखें मूंदे बैठी है.
देश में महंगाई ने कमर तोड़ दी है और पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. आम आदमी दो वक्त की रोटी जुटाने में भारी परेशानी का सामना कर रहा है परंतु सरकार द्वारा महंगाई को कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश की जनता बीजेपी को सबक सिखाने जा रही है और एक बार फिर विकास की ओर अग्रसर करने के लिए कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार भी पूरी तरह फेल हो चुकी है . वहीं नेतृत्व परिवर्तन करने से बीजेपी के द्वारा जिस तरीके से प्रदेश का विनाश किया गया है उसे कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अपनी हार को लेकर डर सता रहा है इसलिए वह चुनाव नहीं करने देना चाह रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री अपने लिये सुरक्षित विधानसभा सीट ढूंढ रहे हैं परंतु इससे कुछ होने वाला नहीं है. बीजेपी की 2022 में हार तय है.
यह भी पढ़ेंः UP: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में बनेगा इतिहास, पहली बार आएगी प्रेसिडेंशियल ट्रेन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)