उत्तराखंड: बाजपुर में उस वक्त माहौल खराब हो गया जब अनाज मंडी में बन रहे ओपन जिम का युवा किसानों ने विरोध किया है. इस दौरान किसानों ने मंडी समिति के सचिव का घेराव कर 15 दिन में ओपन जिम के लिए आई मशीनों को तत्काल हटाए जाने की मांग की है.


बता दें कि बुधवार को बाजपुर के युवा किसान अनाज मंडी स्थित पंत पार्क में एकत्र हुए. जहां किसानों ने पार्क में प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे ओपन जिम का विरोध करते हुए मंडी समिति सचिव के पी आर्य का घेराव किया. इस दौरान किसानों ने मंडी समिति सचिव से पार्क में बन रहे ओपन जिम के लिए लगाई गई मशीनों को 15 दिन के भीतर हटाए जाने की बात की.


किसानों ने वक्त के रहते मशीने हटाने की दी चेतावनी 


साथ ही कहा कि अगर वक्त के रहते हटाया नहीं गया तो किसान खुद मशीनों को हटाने की चेतावनी दी. इस दौरान युवा किसान नेता अजीत प्रताप रंधावा ने कहा कि, सरकार के इशारे पर प्रशासन मंडियों को समाप्त करने पर तुला है. यही कारण है कि बाजपुर की अनाज मंडी की जमीन पर पहले बीएसएनएल, विद्युत विभाग और गैस गोदाम स्थापित किए गए और अब प्रशासन द्वारा पंत पार्क में ओपन जिम स्थापित किया जा रहा है.


आवाजाही बढ़ने से ट्रैक्टर ट्राली से हादसा होने की बढ़ेगी संभावना


जिसे किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि ओपन जिम के लगने के बाद पार्क में लोगों की आवाजाही में बढ़ोतरी होगी जिससे किसानों की ट्रैक्टर ट्राली से हादसा होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. वही मंडी समिति सचिव केपी आर्य ने बताया कि किसानों के विरोध को देखते हुए अधिकारियों से वार्ता की जाएगी जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.


यह भी पढ़ें.


छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाने वालों के लिए बुरी खबर, ब्याज दरों में की गई कटौती


महाराष्ट्र में आज आए 39,544 करोना के केस, उद्धव सरकार ने RT-PCR टेस्ट की कीमतों में की कटौती