Uttarakhand News: भीषण गर्मी के बीच मसूरी के जंगल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड की जंगलो में आग का तांडव लगातार देखा जा रहा है, जहां गर्म तापमान लोगों के पसीने छुड़ा रहा है तो वहीं जंगलों में लगी आग भी मौसम को गर्म बनाए हुए है.
Uttarakhand Forest Fire News: उत्तराखंड की राजधानी के समीप देवलसारी रेंज मे धधके जंगल की आग पर काबू पाने में वन महकमा जुटा हुआ है. खुद मसूरी के डीएफओ आग बुझाने देवलसारी रेंज पहुंचे. वन महकमा बमुश्किल आग पर काबू पाने में कामयाब हुआ, लेकिन उत्तराखंड में जंगल की आग लगातार लगती जा रही है. अब तक करोड़ों की वन संपदा जल कर खाक हो चुकी है. वही जंगल की आग पर काबू पाने में अब तक राज्य सरकार का करोड़ों रुपये खर्च हो चुका है, लेकिन आग है की काबू में आने का नाम नहीं ले रही है.
इस भीषण गर्मी के बीच जंगलो में लगी आग ने हाहाकार मचाया हुआ है. आलम यह की जंगलो में आग का तांडव लगातार देखा जा रहा है. जहां गर्म तापमान लोगों के पसीने छुड़ा रहा है तो वहीं जंगलों में लगी आग भी मौसम को गर्म बनाए हुए है.उत्तराखंड के मसूरी वन विभाग देवलसारी रेंज मे जंगलों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी भयावह थी उसने फॉरेस्ट के बड़े दायरे को अपनी जद ले लिया और तेज हवा के आग की भीषण लपटे लगातार फैलती चली गई. जिससे धुंए का एक बड़ा गुब्बार आसमान में नजर आया.
आग पर पाया गया काबू
उधर मौके पर डीएफओ मसूरी सहित वन कर्मचारी पहुंचे और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. डीएफओ अमित कुंवर ने बताया कि देवलसारी रेंज में जंगलो में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसने रेंज के बड़े दायरे को अपनी जद में लिया. भयंकर गर्मी के चलते आग को बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
जांच में जुटा वन महकमा
वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस जंगल की आग पर काबू पाया. उधर घटना की जांच में वन महकमा जुटा है. साथ ही नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है. बताते चले कि मसूरी वन प्रभाग में भी लगातार जंगलों की आग की घटनाएं सामने आ रही है, जिसके चलते कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही सूचना पर कर्मचारियों को तत्काल पहुचने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं! शंकराचार्य की भविष्यवाणी से मिला ये संकेत