Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकारें चिंतित, केंद्र से मांगी मदद
रूस और यूक्रेन में छिड़े युद्ध की वजह से भारतीयों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. यूक्रेन में 18 हजार से ज्यादा भारतीयों के फंसे होने की खबर हैं. ऐसे में कई राज्यों ने केंद्र से मदद की अपील की है.
![Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकारें चिंतित, केंद्र से मांगी मदद Uttarakhand, Himachal Pradesh, Chhattisgarh and Maharashtra governments appeals to the Center for help for students in Ukraine Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकारें चिंतित, केंद्र से मांगी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/0eb61e74a5e1f9bfda7597c3a7aa5ab6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में युद्ध छिड़ जाने की वजह से भारतीयों (Indians) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल यूक्रेन में उत्तराखंड (Uttarakhand) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के बड़ी संख्या मं छात्र फंसें हुए हैं. ऐसे में इन राज्यों की सरकारों ने छात्रों के यूक्रेन (Ukraine) में फंसे होने को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र से मदद की अपील की है ताकि इन छात्रों को वापस वतन लाया जा सके.
राजस्थान के 17 छात्र यूक्रेन से लौटे भारत
बता दें कि यूक्रेन संकट के बीच राजस्थान के 17 छात्रों को पूर्वी यूरोपीय देश से गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर लाया गया था. इन छात्रों को दिल्ली (Delhi) पहुंचने के बाद राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया था. वहीं नोडल अधिकारी (Nodal Officer) धीरज श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान के 17 विद्यार्थी यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे चुके हैं.वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र सरकार से मांग की है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कदम उठाए जाएं.
MP News: मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार ने लिया ये अहम फैसला
यूक्रेन में अभी 18 हजार से ज्यादा भारतीयों के फंसे होने की है खबर
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेन में अभी भी 18 हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं. 72 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं जब भारतीयों को यूक्रेन से एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन शुरू किया गया था. हालांकि हमले के बाद इसे रोकना पड़ा था. वहीं यूक्रेन से भारतीयों को लेने के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा था. हालांकि कल कीव से यूक्रेन इंटरनेशनल एयर लाइंस का एक विमान दिल्ली एयपोर्ट पर पहुंचा था. इस विमान में 182 भारतीय नागरिकों (ज्यादातर छात्र) को सुरक्षित भारत लाया गया था.
यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए नंबर जारी
वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ-साथ वहां फंसे लोग वेबसाइट पर भी मदद मांग सकते हैं. स्टूडेंट्स +911123012113, +911123014104, +911123017905, 1800118797 नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं. इसके अलावा छात्र situationroom@mea.gov.in पर मेल करके मदद मांग सकते हैं. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के नंबर +380997300428, +380997300483 पर भी कॉल करके हेल्प ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)