देहरादून, एजेंसीः उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 950 नये मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई.
राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,961 हो गई और महामारी से मरने वालों की संख्या 330 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 7,575 मरीजों का इलाज चल रहा है.
सितंबर की शुरुआत का हाल
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सितंबर माह की शुरुआत में पहले दिन कोरोना के 19 हजार से ज्यादा मामले थे. जो कि अब बढ़कर 23 हजार तक पहुंच चुके हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना से ढाई सौ से ज्यादा लोग जान गंवा चुके थे. जो कि अब 330 हो गई है.
ऐसे करें कोरोना से बचाव
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई दवाई या टीका उपलब्ध नहीं है. कोरोना से एकमात्र सावधानी ही बचाव का उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग निम्न सावधानियां बरतें-
1. नियमित तौर पर हाथ धोएं ताकि छूने से आया संक्रमण न लगे
2. सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन करे
3. बाहर जाते समय या किसी से बात करते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें.
4. जहां तक संभव हो घर पर ही रहने का नियम का पालन करें.
5. खानपान का विशेष ध्यान रखें.
6. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें.
ये भी पढ़ेंः
उत्तराखंडः 70 साल की उम्र में भी जागरुकता की अलख जगाए हैं ये पूर्व प्रोफेसर, अब सोशल मीडिया को बनाया सहारा
उत्तराखंड सरकार ने जारी किए 'अनलॉक 4' के दिशानिर्देश, जानिए क्या है खास