कोरोना अपडेटः उत्तराखंड में पांच और कोविड मरीजों की मौत, मिले 447 नए मरीज
उत्तराखंड में पांच और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वहीं, 447 नए मरीज मिले हैं.
![कोरोना अपडेटः उत्तराखंड में पांच और कोविड मरीजों की मौत, मिले 447 नए मरीज Uttrakhand Corona Update of 22 August 2020 Covid 19 Pandemic कोरोना अपडेटः उत्तराखंड में पांच और कोविड मरीजों की मौत, मिले 447 नए मरीज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/18115338/corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून, एजेंसीः उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कोविड-19 ने पांच और मरीजों की जान ले ली. जबकि 447 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह से महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 14,083 हो गई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, तीन कोविड मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा. वहीं, दो अन्य की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई. अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 192 हो चुकी है.
कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 106 नए मामले उधमसिंह नगर जिले में मिले. इसके अलावा हरिद्वार में 101, देहरादून में 95, नैनीताल में 50 और उत्तरकाशी में 41 नए मामले सामने आए.
प्रदेश में अब तक कुल 9,676 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,164 है. कोविड-19 के 51 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
ऐसे करें कोरोना से बचाव गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई दवाई या टीका उपलब्ध नहीं है. कोरोना से एकमात्र सावधानी ही बचाव का उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग निम्न सावधानियां बरतें- 1. नियमित तौर पर हाथ धोएं ताकि छूने से आया संक्रमण न लगे 2. सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन करे 3. बाहर जाते समय या किसी से बात करते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें. 4. जहां तक संभव हो घर पर ही रहने का नियम का पालन करें. 5. खानपान का विशेष ध्यान रखें. 6. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें.
ये भी पढ़ेंः
उत्तराखंड: चारधाम और कांवड़ यात्रा के बाद अब हरिद्वार महाकुंभ पर मंडराने लगा है कोरोना का साया
यहां गंगा और यमुना मचाती हैं ज़बरदस्त तबाही, फ़िर भी बाढ़ आने के लिए की जाती है प्रार्थना, जानें वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)