उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 505 नए मामले, अब तक 960 लोगों की हुई मौत
उत्तराखंड में कोरोना के 505 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब तक कोरोना से 960 लोगों की मौत हो चुकी है.
देहरादून। देश में लॉकडाउन भले ही खत्म हो गया हो लेकिन कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा. देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी सिलसिले में उत्तराखंड में कोरोना के 505 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या 59,106 हो गई है. वहीं अब तक 52,633 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में 5085 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक कोरोना से कुल 960 मौतें हो चुकी हैं.
बात करें प्रदेश के जिलों तो यहां अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 8, चमोली में 39, चंपावत में 6, देहरादून में 140, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 49, पौड़ी में 47, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी में 20, उधम सिंह नगर में 52 और उत्तरकाशी में 30 मामले सामने आए हैं.
ऐसे करें कोरोना से बचाव गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई दवाई या टीका उपलब्ध नहीं है. कोरोना से एकमात्र सावधानी ही बचाव का उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग निम्न सावधानियां बरतें- 1. नियमित तौर पर हाथ धोएं ताकि छूने से आया संक्रमण न लगे 2. सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन करे 3. बाहर जाते समय या किसी से बात करते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें. 4. जहां तक संभव हो घर पर ही रहने का नियम का पालन करें. 5. खानपान का विशेष ध्यान रखें. 6. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 336 नए मामले, अब तक 933 लोगों की गई जान
यूपी उपचुनावः उत्तर प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर जनसभाएं करेंगे योगी, बुलंदशहर से होगी शुरुआत