देहरादून. आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज भी सक्रीय हो गये हैं. देहरादून में आईपीएल मैचों में सट्टेबाज़ी करने वाले चार लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी देहरादून के एक होटल में ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए पकड़े गये. पुलिस ने होटल के कमरे से 9 मोबाइल फोन, एक टीवी, दो सेट टॉप बॉक्स सहित अन्य सट्टे का सामान भी बरामद किया. एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि सट्टेबाजी के लिए चारों युवकों ने 30 हज़ार महीने के किराये पर पूरे होटल को लीज पर लिया था. बताते चलें कि पहले भी ये चारों आरोपी सट्टेबाजी में जेल जा चुके हैं.


सट्टेबाजी बड़ी चुनौती


आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने कहा कि सट्टेबाजी पर लगाम लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. आईजी का कहना है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्रचलन अब तेज़ी से हुआ है. लोगों को इस कुप्रथा से दूर रहने की अपील पुलिस द्वारा की जाती है, साथ ही सभी जनपदों को निर्देशित किया गया है कि वो गैम्बलिंग पर सख़्ती के साथ कार्रवाई करें.


ये भी पढ़ें.


हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने गए AAP सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही