Children's Vaccination: आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू, CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगी? जानिए यहां
आज से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. किशोरों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. चलिए यहां जानते हैं क्या है ये प्रक्रिया
Children's Vaccination: कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच आज से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination) कार्यक्रम शुरू हो रहा है. गौरतलब है कि देश में 15 से 18 वर्ष के 8 करोड़ बच्चे हैं जबकि तकरीबन साढ़े 6 करोड़ स्कूली बच्चे हैं. ऐसे में बच्चों के टीकाकरण को लेकर कई सवाल हैं जैसे कि कोविन पोर्टल (CoWIN Portal) पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या रहेगी? इसका जवाब नीति आयोग के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. वी.के. पॉल ने दिया है. उन्होंने पूरी प्रक्रिया को काफी आसान तरीके से समझाया है. चलिए यहां जानते हैं 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की वैक्सीन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या होगी.
कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले जैसी ही होगी
नीति आयोग के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. वी.के. पॉल के मुताबिक कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी. इसके लिए सबसे पहले कोविन पोर्टल (CoWIN Portal) पर जाना होगा. इसके बाद जिस बच्चे का टीकाकरण किया जाना है उसका नाम एंटर (Enter) करना होगा. उसी तरह से आगे की प्रक्रिया को फीड किया जाएगा. इसमें कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. अगर बच्चे की उम्र 17 वर्ष है तो कोविन पोर्टल पर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की जाएगी. इससे पहले ये रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं कर रहा था. बहरहाल 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया पहले जैसी ही होगी.
बच्चों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है, ऐसे में कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या रहेगी ?#Unite2FightCorona | #Omicron pic.twitter.com/UV9FmEiyS5
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 2, 2022
15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को कोवैक्सीन दी जाएगी
वहीं बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को केवल कोवैक्सीन ही दी जाएगी. पहली खुराक ले चुके बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी. गौरतलब है कि देश की वयस्क आबादी को कोवैक्सीन के अलावा कोविशील्ड और स्पुतनिक V टीके दिए जा रहे हैं. वहीं बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में 159 सेंटर चिन्हित किए गए. दिल्ली सरकार के दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन ने लिस्ट जारी की है. ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर वही हैं, जहां पहले से ही को-वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें