UP Weather News: लखनऊ में घने कोहरे से वाहनों की स्पीड पर लगा ब्रेक, अगले हफ्ते बारिश का अनुमान
यूपी की राजधानी लखनऊ में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को घने कोहरे ने पहली दस्तक दी. गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कारण मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने यूपी में बारिश के अनुमान का कारण भी बताया है. वैज्ञानिक जेपी गुप्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश में कम दबाव क्षेत्र बनने की वजह से यूपी में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में अगले कुछ दिनों में बारिश भी हो सकती है.
Thick sheet of fog engulfs parts of Lucknow According to IMD, minimum temperature in Lucknow expected to be at 12 degrees Celcius today pic.twitter.com/Y2rOKQUX4j
— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2020
ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा फर्क घने कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर भी फर्क पड़ा. घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई. लखनऊ मेल समेत कई ट्रेनों की स्पीड को कम करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: