बागपत: बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में पूर्वी यमुना नहर पर पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अजीत उर्फ हप्पू गिरोह का शातिर अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घायल बदमाश कोतवाली का टॉप-10 लिस्ट में शामिल है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश के पास से तमंचा और बाइक बरामद की है.


बड़ौत शहर के पास पूर्वी यमुना नहर पर बड़ौत इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन युवकों ने बाइक को दौड़ा दिया. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों को पकड़ना चाहा, लेकिन बदमाश तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर खेतों की ओर भागे. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जबकि दो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए.



बदमाश के पास से तमंचा और बाइक बरामद 


पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और बाइक बरामद की है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश का नाम आदित्य उर्फ गोलू है जो जेल में बंद कुख्यात अजीत उर्फ हप्पू गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी आदि के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वह जानलेवा हमला करने के तीन मुकदमों में वांछित चल रहा था. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह कोतवाली का टॉप टेन भी है. पुलिस ने घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.



मामले में लिप्त दो और आरोपी फरार हैं


कोतवाली बड़ौत की पुलिस टीम बावली नहर की झाल के पास चेकिंग कर रही थी, जिसमें एक बाइक आती हुई दिखाई दी, जिसपर कुछ लोग सवार थे. इनको चेकिंग के लिए रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर किया और जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त को गोली लगी है. उसकी शिनाख्त आदित्य उर्फ गोलू निवासी बावली के रूप में हुई है. अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद हुए हैं. ये अपराधी बड़ौत थाने में दर्ज धारा 307 के तीन अभियोग में वांछित चल रहा था. गौरतलब है कि इसने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल के बेटे पर भी जानलेवा हमला किया था. फिलहाल इस मामले में लिप्त 2 और आरोपी फरार हैं.


ये भी पढ़ें -


बिहार: मुंगेर में एक ही स्कूल के 25 छात्र और तीन शिक्षक पाए गए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

JDU विधायक बोले- 6 महीने में नीतीश की जगह तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री, ये है पूरा मामला