बुलंदशहर: सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा दर्द, 'मेरी जिंदगी खराब कर दी थी-पुलिस ने नहीं की कार्रवाई'
बुलंदशहर में गैंगरेप पीड़िता द्वारा आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट से हकीकत सामने आई है. पीड़िता ने नोट में आपबीती लिखी और पुलिसिया कार्यशैली पर उठा सवाल. मृतका ने सोसाइड नोट में लिखा कि उसकी जिंदगी खराब हो गई और अब उस पर कोई विश्वास नहीं करेगा.
![बुलंदशहर: सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा दर्द, 'मेरी जिंदगी खराब कर दी थी-पुलिस ने नहीं की कार्रवाई' Victim written suicide note after commit suicide and raise question on Police ann बुलंदशहर: सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा दर्द, 'मेरी जिंदगी खराब कर दी थी-पुलिस ने नहीं की कार्रवाई'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/13020003/women-death.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुलंदशहर: बुलंदशहर में महिला द्वारा आत्महत्या करने के बाद सुसाइड नोट छोड़ा गया है. इस सुसाइड नोट में उसने आपबीती लिखी है. यही नहीं, गैंगरेप की शिकार मृतका ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये है. महिला ने लिखा है कि अगर पुलिस इस मामले पर उचित कार्रवाई करती तो ये कदम वह न उठाती, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. इसके अलावा सुसाइड नोट में महिला ने लिखा कि पुलिस की कार्रवाई से उसका मनोबल बढ़ जाता.
निकाह का दिया था झांसा, इसलिये बदला था बयान
दर्दनाक दासतां का जिक्र करते हुये पीड़िता ने लिखा कि उसके साथ बीते तीन अक्टूबर को छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश की गई. साथ ही लिखा गया है कि उक्त मामले में आरोपी के द्वारा माफी मांगने और निकाह करने की बात कहे जाने के बाद उसने बयान बदल लिया था.
इसके अलावा 16 अक्टूबर की घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि सुबह चार बजे कमरुद्दीन ने उसे मैसेज कर गांव के बाहर बुलाया और वहां अबरार के साथ मुबीन भी मौजूद था. इसके बाद आरोपियों के द्वारा उसे अबरार के घर गांव लच्छमपुर ले जाने की बात लिखी गई है.
वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी
सुसाइड नोट में आरोपी कमरुद्दीन के द्वारा निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने और आरोपी अबरार-मुबीन के द्वारा अश्लील वीडिया बनाकर वायरल करने की धमकी देने का भी बात लिखी.
मृतका ने लिखा कि आरोपियों ने भी उसके साथ गैंगरेप किया था. बाद में आरोपियों के द्वारा पीड़िता को अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र में छोड़कर जाने की बात लिखी गई है. वहीं, सुसाइड नोट के दूसरे पेज की अंतिम कुछ लाइनों में लिखा गया है कि 'आरोपियों ने उसकी जिंदगी खराब कर दी. उसे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा.
ये भी पढ़ें.
यूपी: प्रयागराज से BJP सांसद रीता बहुगुणा की पोती की पटाखों से जलने से मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)