बागपत, एबीपी गंगा: बागपत में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो पक्षों के बीच मारपीट साफतौर पर देखी जा सकती है. इस पूरे संघर्ष में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वीडियो बागपत के कोतवाली बड़ौत इलाके का बताया जा रहा है. हालांकि, बागपत पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच कर तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, यहां कुछ लोग एक-दूसरे पर लाठियां बरसा रहे हैं और ईंट-पत्थरों से हमला कर रहे हैं. एक युवक दूसरे पर लाठियों से हमला कर रहे है. इस पूरी घटना का वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बना लेते हैं. यही वीडियो बाद में वायरल हो जाता है. हालांकि, झगड़ा क्यों और किस बात को लेकर हुआ इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. साथ ही वीडियो भी कब का है इस बारे में भी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः
गाजियाबाद: लॉकडाउन तोड़ कर होटल में पार्टी कर रहे थे युवक, 19 को किया गया गिरफ्तार
नोएडाः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज