अमेठीः कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने ऑफिस और लैब फूंकी
उत्तर प्रदेश के अमेठी में निर्माण कंपनी के डंपर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने कंपनी का ऑफिस और लैब आग के हवाले कर दिया.
![अमेठीः कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने ऑफिस और लैब फूंकी villagers set to fire office and lab of construction company in Amethi after an accident ANN अमेठीः कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने ऑफिस और लैब फूंकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/05202132/Amethi-Fire-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में डंपर की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. डंपर सिक्स लेन के निर्माण कार्य में लगी संस्था गायत्री कंस्ट्रक्शन का था. इससे 2 दिन पहले भी ऐसे ही डंपर की चपेट में आने से एक मासूम की जान चली गई थी. जिसके चलते आज ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर गायत्री कंस्ट्रक्शन के कैंप कार्यालय और केमिकल प्लांट को आगे के हवाले कर दिया. जिसके चलते निर्माण कार्य में लगी संस्था गायत्री कंस्ट्रक्शन का काफी नुकसान हुआ.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही मृतक के पीड़ित परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने के बात कही. इसमें से 5 लाख रुपये किसान बीमा दुर्घटना योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. वहीं, 5 लाख रुपये पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही गायत्री कंस्ट्रक्शन के द्वारा दिया जाएगा.
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 8:15 बजे की घटना है. सिक्स लेन एक्सप्रेस वे में के निर्माण कार्य में लगे डंपर की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. इसके उपरांत कुछ गांव वालों ने पहुंचकर गायत्री संस्था ऑफिस और लैब को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल, स्थिति कंट्रोल में है.
ये भी पढ़ेंः
प्रयागराज में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, थोक और रिटेल में डेढ़ गुणा का फर्क अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अभिमन्यु से की तेजस्वी की तुलना, कहा- इस बार सारे चक्रव्यूह को भेदने में सक्षमट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)