Viral: भारत की इस ट्रेन में है 20 लाख रुपये की टिकट, वीडियो देख कर जानें क्या है कारण
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय रेलवे की सबसे महंगी ट्रेन और उसकी टिकट के बारे में बताया जा रहा है. इस वीडियो में उसके महंगा होने का कारण भी बताया है.
Viral Video: भारत में रहने वाले लगभग हर इंसान ने किसी ने किसी समय पर भारतीय रेल की यात्रा जरूर की है फिर चाहे वो किसी लोकल ट्रेन से पास के किसी स्टेशन पर हो या फिर दूसरे राज्य से अपने नानी या दादी के घर जाने के लिये. हम सभी को ट्रेन का सफर बस और आम परेशानियों से बचने का साधन नजर आता है क्योंकि इसके साथ कई सारी यादें जुड़ी होती है. जब आप अपने परिवार के साथ सफर करते हैं तो खिड़की के पास बैठने की लड़ाई, ट्रेन के अंदर घर के बने खाने का स्वाद, स्टेशन पर चाय-चाय की आवाज, कुछ ऐसी ही यादों में शुमार जिसे लगभग हर आदमी ने अनुभव किया है.
इस ट्रेन के लिये चुकाने पड़ते हैं 20 लाख रुपये
लंबी दूरी की यात्रा के लिये ट्रेन का सफर बाकी संसाधनों के मुकाबले सस्ता और आरामदायक भी पड़ता है, पर क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे महंगी ट्रेन कितने की है. अगर नहीं जानते हैं तो हम आपकी मुलाकात भारतीय रेलवे की उस ट्रेन से कराते हैं जो कि लग्जरी अनुभव देते हुए भारत भ्रमण कराती है और इस अनुभव को लेने के लिये आपको करीब 20 लाख रुपये तक की रकम टिकट के रूप में अदा करनी होती है.
हम जिस ट्रेन की बात कर रहे हैं वो हैं महाराजा एक्सप्रेस, जिसके बारे में उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि महाराजा एक्सप्रेस अपने मेहमानों को खास तरह का अनुभव देता है. इस सफर में आपको शाही अनुभव मिलेगा जिसमें मेहमान नवाजी का लुत्फ और भारत के सबसे खूबसूरत यात्रा स्थल को देखने का आनंद मिलेगा. यह अनुभव हर एक आदमी को खास महसूस कराता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो
इंस्टाग्राम ब्लॉगर कुशाग्र टयाल ने इसी ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप भारतीय ट्रेन के सबसे महंगे टिकट और उसके ऐसा होने के पीछे का कारण भी देख सकते हैं. महाराजा एक्सप्रेस आपको भारत के 4 रूट पर 7 दिनों की यात्रा का अनुभव करने का मौका देता है और एक यात्री को अपने सफर के लिये द इंडियन पैनारोमा, ट्रेजर्स ऑफ इंडिया, द इंडियन स्पलेंडर और द हेरिटेज ऑफ इंडिया के 4 पैकेजेस में से एक चुनने का मौका देता है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आद देख सकते हैं कि बटलर महाराजा एक्सप्रेस का एक सुईट खोलता जो कि ट्रेन के एक कोच जितना बड़ा है. इस कोच में दो बेडरूम, एक अटैच्ड बाथरूम, खाने की जगह और काफी कुछ है. ब्लॉगर के अनुसार इस कमरे का किराया 19 लाख रुपये + जीएसटी है जो कि करीब 20 लाख हो जाता है. इस वीडियो को लगभग दो हफ्ते पहले अपलोड किया गया था और अपलोड किये जाने के बाद से इसे अब तक कई हजार लाइक और कई लाख व्यूज मिल चुके हैं.
गौरतलब है कि वीडियो में दिखाये गये इस कमरे का किराया सुनकर जहां कई यूजर्स हैरान रह गये तो वहीं पर कुछ लोगों ने फिजूल खर्ची करार दिया. कुछ लोगों का मानना है कि 19 लाख में आप बढ़िया उड़ान भरकर किसी 7 स्टार होटल में रहने का आनंद ले सकते हैं, ऐसे में यहां खर्च करने का कोई मतलब नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand: महिला ने बीच सड़क पर कर दी युवक की हेलमेट से कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल