देहरादूनः सोशल मीडिया पर अक्सर जंगली जानवरों के कई तरह के वीडियो पोस्ट होते रहते हैं, जिन्हें कई लोग देखते और शेयर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है, जिसमें एक तेंदुआ गायों के एक झुंड के पीछे दौड़ रहा है. भारतीय वन सेना (आईएफएस) के एक अधिकारी ने ट्विटर ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
तेंदुए को देखकर दौड़ा गायों का झुंड
आईएफएस अधिकारी वैभव सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया है. वैभव सिंह के पोस्ट के मुताबिक, ये वीडियो उत्तराखंड के देवप्रयाग का है. इस वीडियो में रात के वक्त सड़क पर चल रहा गायों का एक छोटा सा झुंड अचानक दौड़ने लगता है.
कुछ ही देर में इस झुंड की घबराहट का कारण पता चलता है, जब वहां पर पीछे से दौड़ता हुआ एक तेंदुआ दिखता है. हालांकि तेंदुआ ज्यादा देर तक पीछा नहीं करता और वहीं पर रुक जाता है. फिर सड़क पर चलने लगता है.
थाने के सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ये पूरा वीडियो सड़क के किनारे बने पुलिस थाने के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. इस दौरान थाने से एक शख्स भी बाहर निकलता है, लेकिन सड़क पर तेंदुए को देखकर वापस थाने के अंदर भाग जाता है. वैभव सिंह ने अपने ट्विटर पोस्ट के साथ लिखा कि ये तेंदुआ पुलिसिंग है.
उत्तराखंड में काफी संख्या में तेंदुए पाए जाते हैं और अक्सर इस पहाड़ी राज्य के गावों से लेकर शहरों तक में तेंदुए दिख जाते हैं. कई बार तेंदुए और इंसानों का आमना-सामना भी होता रहा है और कई मालों में तेंदुओं से लोगों को भी अपना शिकार बनाया है.
बरसात के मौसम में जंगलों के बढ़ने के साथ खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में तेंदुआ ज्यादा सक्रिय हो जाता है और कई बार गांवों में घुसकर पालतू पशुओं को अपना शिकार बना देता है.
ये भी पढ़ें
बिहार: पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने पहले की प्लानिंग, फिर डबल मर्डर को दिया अंजाम