Watch: कुत्ते को बचाने के लिये आदमी ने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो देख लोग कर रहे सलाम
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें एक डॉगी की जान बचाने के लिये एक आदमी खतरों का खिलाड़ी बन जाता है.
![Watch: कुत्ते को बचाने के लिये आदमी ने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो देख लोग कर रहे सलाम Watch Man puts his life on Stake to save drowning dog in Dam people are saluting after video Went Viral Watch: कुत्ते को बचाने के लिये आदमी ने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो देख लोग कर रहे सलाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/317438ba84e4ad89fcc7c27a548f59081671251444735369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी वीडियोज वायरल होती हुई नजर आ जाती हैं जो कि लोगों के अंतर्मन की भावनाओं को बाहर ला देती हैं और इन वीडियोज को देखने के बाद लोग भावुक हो जाते हैं. यह वीडियोज एक बच्ची की मासूमियत से लेकर एक जानवर और उसके मालिक के बीच प्यार भरे रिश्ते तक हो सकता है, जिसे अक्सर सोशल मीडिया पर लोग काफी प्यार देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बहादुर इंसान अपने काम से यह सबक सिखा रहा है कि जब तक आप दूसरों का दुख नहीं समझते हैं तब तक आप खुद को मानव नही कह सकते हैं.
डॉगी की जान बचाने के लिये खतरों का खिलाड़ी बना आदमी
गुलजार साहब नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया यह वीडियो एक आदमी का है जो कि नदी पर बने बांध के पास पानी में फंसे एक कुत्ते को बचाने के लिये अपनी जान की बाजी लगा देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर कुछ लोग भावुक हो रहे हैं तो कुछ लोग आदमी की बहादुरी देख दंग रह गये हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता बांध के नीचे लगातार बढ़ रहे पानी में फंसा हुआ है और लगातार अपनी आवाज में मदद की गुहार लगा रहा है. तभी वहां पर एक शख्स उसे बचाने की कोशिश में रस्सी के सहारे बांध के निचले हिस्से में उतरता है और कुत्ते को भरोसा दिलाता है कि वो उसे बचाने आया है. कुत्ता भी कुछ देर बाद भरोसा करता है और पानी में छलांग लगाकर व्यक्ति की तरफ बढ़ता है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
थोड़ी देर में जब व्यक्ति और कुत्ता दोनों एक दूसरे के करीब पहुंचते हैं तो आदमी कुत्ते को पकड़ कर ऊपर खींच लेता है और फिर ऊपर खड़े लोग रस्सी के सहारे पहले कुत्ते और फिर आदमी को बाहर खींच लेते हैं. डॉगी को बचाने के लिये जान की बाजी लगा देने का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके है और ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों को इंसान होने का मकसद सिखा रहा है. आप भी देखिये ये वायरल वीडियो-
आपकी डिग्री सिर्फ़ एक कागज का टुकड़ा है
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 15, 2022
आपकी असली शिक्षा आपके व्यवहार से दिखती है
🙏❤️👏 pic.twitter.com/Ngsc0tqSt8
इसे भी पढ़ें- Fake Currency Racket: फेक नोट की डिलीवरी! सीवान में 4 लाख 80 हजार नकली रुपये के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)