देश में जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस से हर दिन सैंकड़ों लोगों की मौत हो रही है. केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर जनता को वायरस से बचाने के लिए हर दिन नई-नई कोशिशें कर रही हैं, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश में बलिया से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कोरोना वायरस को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. उन्होंने कहा, "हम कोरोना को नहीं मानते हैं. सर्दी, खांसी ये बहुत पुरानी बीमारी है. साथ ही जब कोरोना की दवाई बनी नहीं तो 98% मरीज कैसे ठीक हो जा रहे हैं.


उन्होंने बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगते हुए कहा, "बीजेपी गरीबों, कमजोर, पिछड़े ,दलित और अल्पसंख्यक को कोरोना के नाम पर गरीब बनाने की कवायद कर रही है." यूपी के बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने किसानों और कोरोना को लेकर बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला है.


खड़े किए कई सवाल 


ओमप्रकाश राजभर ने यूरिया खाद, जी.एस.टी. और जी.डी.पी. पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारतीय झूठ पार्टी है. ये किसानों की चौकीदार नहीं है. बल्कि अडानी और अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग जबरिया किसानों का धन दोगुना करना चाहते हैं.


गृह मंत्री अमित शाह पर कसा तंज 


उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, " गृह मंत्री जी बंगाल की रैली में कहीं मास्क पहनते दिखे? चुनाव के समय कोरोना नहीं है और चुनाव खत्म होते ही कोरोना की चर्चा शुरू हो जाती है." सुभासपा मुखिया का एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलने के और यूपी को पाकिस्तान बनाने के सवाल पर चर्चा पर कहा कि आज ओमप्रकाश राजभर के साथ ओवैसी जी आ गए हैं तो सारी पार्टियां बौखलाई हुई है. इनको पाकिस्तान दिखाई दे रहा है क्योंकि 22% वोट ओवैसी का है. 8 प्रतिशत वोट पूर्वांचल में ओमप्रकाश राजभर का है और हमारे साथ भागीदार संकल्प मोर्चा है, जिसका वोट 43 प्रतिशत है. इसलिए वो सारी पार्टियां बौखलाई हुई हैं, जो इस वोट पर राजपाट करते हैं और जिनकी सियासत जा रही है."


ये भी पढ़ें :-


विप्रो करेगी 9500 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक, 300 रुपये के हिसाब से खरीदेगी शेयर


Gold Rate Today: गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट