(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Rain Alert: आज बारिश से तरबतर होंगे मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल और सागर संभाग, इन जिलों को मिलेगी बरसात से राहत
MP Weather Update : रीवा, शहडोल और सागर संभाग सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में तीन संभागों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार रीवा-शहडोल और सागर संभाग के 15 जिलों में ही भारी बारिश का अनुमान है, जबकि भोपाल-इंदौर सहित 46 जिलों में हल्की बरसात का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मानसूनी एक्टिविटी होने की वजह से अगले दो दिन तेज बारिश का अनुमान है. हालांकि इस दौरान तीन संभागों के 15 जिलों में ही तेज बारिश का अनुमान है, जबकि 46 जिलों में हल्की बारिश होगी.
इन संभागों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के तीन संभागों में भारी बारिश का अनुमान है, इन संभागों में रीवा, शहडोल और सागर शामिल हैं. तीनों ही संभागों के 15 जिले तरबतर होंगे. इन जिलों में सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिला शामिल हैं, जहां भारी बारिश का अनुमान है.
मध्य प्रदेश के 46 जिलों में राहत
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश से प्रदेश के 46 जिलों में राहत रहेगी, इन जिलों में हल्की बारिश होगी. इन जिलों में विदिशा, भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां शामिल हैं.
इस सिस्टम की वजह से होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में ओडिशा और आंध्रा पोस्ट के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र है. इसी सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई जिलों में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश का अनुमान बन रहा है,हालांकि दो-तीन दिन के बाद इस सिस्टम का असर कम हो जाएगा.इसके बाद 5 अगस्त के बाद ही सिस्टम एक्टिव होगा और फिर तेज बारिश होगी.
ये भी पढ़ें
MP News: नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार, बर्बरता; दो लोग गिरफ्तार