वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कुछ समय पहले माइनिंग सरदार और सर्वेयर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हों तो अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. डब्ल्यूसीएल के माइनिंग सरदार और सर्वेयर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2021 है. इन पदों पर आवेदन 21 अक्टूबर 2021 से आरंभ हो चुके हैं.


इन पदों पर पर निकली वैकेंसीज के डिटेल में अगर जाएं तो माइनिंग सरदार के 167 पद पर आवेदन मांगे गए हैं और सर्वेयर के 44 पद उपलब्ध हैं.


शैक्षिक योग्यता –


डब्ल्यूसीएल के माइनिंग सरदार पद के लिए - डीजीएमएस (DGMS) द्वारा जारी वेलिड माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी या माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा, ओवरमैन कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट, डीजीएमएस द्वारा जारी वैध गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट और वेलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसी तरह टी एंड एस ग्रेड बी में सर्वेयर (माइनिंग) पद के लिए डीजीएमएस द्वारा जारी मैट्रिक और सर्वेयर सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी या माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा और डीजीएमएस द्वारा जारी किया गया सर्वेयर सर्टिफिकेट होना चाहिए. ये योग्यताएं होने पर कैंडिडेट अप्लाई किया जा सकता है.


अन्य जानकारियां –


इन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट को माइनिंग सरदार पद के लिए 31000 रुपए के आसपास सैलरी मिलेगी. इसी तरह सर्वेयर पद के लिए महीने के 34,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.


इन पदों के लिए अगर आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की उम्र 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आयु की गणना 11 अक्टूबर 2021 से की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Allahabad University Results 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बायोलॉजी और मैथ्स विषयों के लिए घोषित किया UGAT रिजल्ट, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड 


NEET 2021: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 496 छात्रों ने इस बार नीट परीक्षा में मारी बाजी, दो ने पाए 720 में 700 अंक