Covid-19 & Omicron: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) और नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron)  के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत राजस्थान, यूपी, चंडीगढ़ में ओमिक्रोन तेजी से पांव पसार रहा है. वहीं संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच लोगों को जेहन में ये सवाल भी उठ रहे हैं को ओमिक्रोन के मामले ज्यादा है या कोरोना के डेल्टा या अल्फा वेरिएंट के मामले अधिक हैं.बहरहाल इस सवाल का जवाब नीति आयोग के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. वी के पॉल ने दिया है.


ओमिक्रोन (Omicron) एक दो महीने से ही सामने आया है


डॉ. वी के पॉल के मुताबिक कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) एक दो महीने से ही सामने आया है. इसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रिका से हुई थी. इसके बाद जैसे ही सिचुएशन आगे बढ़ी इस वेरिएंट का प्रभाव पूरी दुनिया खासतौर पर पश्चिम के यूरोप(Europe), यूके (UK), कनाडा (Canada) जैसे बुहत से देशों में देखने को मिला. एक सिचुएशन पहले से महामारी की थी जिसमें लिमिटेड केस सामने आ रहे थे लेकिन फिर अचानक से बढ़ गए.


ओमिक्रोन का बन चुके हैं हिस्सा


डॉ. वी के पॉल ने आगे कहा कि विश्व में ओवरऑल जो हालात हैं वो लेवल से बढ़कर दुगनी हो गई है. क्योंकि इसमें एक दम से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में पहला मैसेज हम सभी के लिए ये है कि हम विश्व में चल रही कोविड (Covid) महामारी के हिस्सा थे और हिस्सा हैं. ऐसे में अगर ओमिक्रोन इतनी जोरों से बढ़ा है तो हम उसका भी हिस्सा बन चुके हैं और उसे लेकर अब हमे खुद को बचाना है और देश को संभालना है. सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी है.


ओमिक्रोन को पता जीनोम सिक्वेंसिंग ही लग पाता है


वहीं उन्होंने देश में ओमिक्रोन के प्रभाव को लेकर कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम इसकी सिक्वेंसिंग कर रहे हैं. ओमिक्रोन को पता तभी लगता है जब हम जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) करते हैं. आरटी-पीसीआर (RT-PCR) के रूटीन टेस्ट से यह पता नहीं चल पाता है. उसके आगे फिर जाना पड़ता है. अगर वो टेस्ट होते हैं तो वे असाधारण लेबोरेटरी से होते हैं. अभी जो पिक्चर साफ हो रही है उससे यही पता चल पा रहा है कि ओमिक्रोन आ चुका है और हमारे देश में और ओमिक्रोन बढ़ रहा है


ये भी पढ़ें


UP News: इत्र और नकदी के कॉकटेल से यूपी की सियासत गरम, कन्नौज में पम्पी जैन के घर 60 घंटे से जारी है आयकर की छापेमारी 


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में ठंड-प्रदूषण में बढ़ोतरी, 5 जनवरी से होगी बारिश, इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम